चलो कप्तान ,कप्तान खेलते है
बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाले वन डे और टी 20टीम की घोषणा कर दी है। उम्मीद के विपरीत टी 20टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह सूर्य कुमार यादव को कप्तानी दी गई है। सूर्य कुमार यादव भारत की तरफ से पहले भी सात टी 20 मैच में कप्तानी कर चुके है। माना जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव 34साल के होने जा रहे है ऐसे में एक प्रयोग किए जाने में कोई बुराई नही है वैसे भी श्रीलंका की टीम अब कमजोर टीमों में शुमार होने लगी है।
142करोड़ की आबादी वाले भारत देश में किसी खेल के प्रति नशा है तो निर्विवाद रूप से क्रिकेट का नाम आता है।। आजादी के पहले से देश के लोग 1928से1971तक हॉकी को जानते थे।समांतर रूप से 1932से क्रिकेट भी चलता रहा लेकिन जैसे ही हॉकी में एस्ट्रो टर्फ आया हॉकी पिछड़ने लगी। संयोग ये भी रहा कि 1971में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड को उनके ही सरजमी पर हरा दिया तो क्रिकेट , हॉकी को टेक ओवर करने लगा। 1983का युग क्रिकेट के व्यवसाईकरण के दौर की शुरुआत थी। कपिल देव ने तीसरे एक दिवसीय कप में जीत दर्ज कर इतिहास लिख दिया।
1932से लेकर 2024के साल के सफर में क्रिकेट के स्वरूप में भी परिवर्तन हुआ।तीन से छह दिन खेले जाने वाले टेस्ट से एक दिन और फिर साढ़े तीन घंटे के टी 20मैच के चलते क्लासिक से फटाफट क्रिकेट का दौर आ गया है।
भारत के क्रिकेट इतिहास में टेस्ट, वनडे और टी 20के कप्तानों का लेखा जोखा बनाने की कोशिश है। *1932से1974
52साल तक भारत टेस्ट क्रिकेट में सहभागी रहा।इस दौर में सी के नायडू , महराज कुमार विजयनगरम, इफ्तिखार अली खान पटौदी, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, वीनू मांकड़, गुलाम अहमद, पाली उमरीगर, हेमू अधिकारी,दत्तू गायकवाड,पंकज राय, गुलाब राय रामचंद्र,नारी कांट्रेक्टर, मंसूर अली खान पटौदी, चंदू बोर्डे ने केवल टेस्ट की कप्तानी की। 120टेस्ट के काल में 15खिलाड़ियों ने कप्तानी की।इनमे सबसे अधिक40 टेस्ट में कप्तानी करने का श्रेय मंसूर अली खान पटौदी के पास है।
1971से2024
1971के साल में वन डे क्रिकेट की शुरुवात हुई लेकिन आगे के तीन साल तक केवल प्रयोगात्मक खेल ही था। 1975के पहले वन डे विश्व चैंपियन शिप में भारत के टेस्ट टीम के कप्तान अजीत वाडेकर वन डे टीम के भी कप्तान बने।
अजीत वाडेकर,वेंकट राघवन,बिशन सिंह बेदी,गुंडप्पा विश्वनाथ,कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर,रवि शास्त्री,श्रीकांत, मो अजहरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली,राहुल द्रविड़, ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने टेस्ट और वन डे मैच में कप्तानी की। इनमे सैरव गांगुली ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने सर्वाधिक49 टेस्ट और 146 वन डे की कप्तानी की।
अजय जडेजा, गौतम गंभीर, दो ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने केवल वन डे मैच में कप्तानी की।
2006से2024
2007में टी 20की पहली कप्तानी एम एस धोनी को मिली। धोनी भारत के टेस्ट, वन डे और टी 20 तीनों फार्मेट के कप्तान रहे। धोनी के बाद विराट कोहली, और रोहित शर्मा ही दो ऐसे कप्तान है जिन्हे तीनों फार्मेट में कप्तानी करने का मौका मिला है। इनमे एम एस धोनी ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने 60 टेस्ट200 वनडे और72 टी 20 मैच की कप्तानी किए है।
सुरेश रैना,शिखर धवन,के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, चार ऐसे कप्तान है जो वन डे और टी 20टीम के कप्तान रहे है।
जसप्रीत बुमराह ने एक टेस्ट और दो टी 20 में कप्तानी की है लेकिन वन डे टीम की कप्तानी नहीं किया है।
ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड , शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे केवल टी 20की कप्तानी करने का सौभाग्य मिला है। ये कप्तान स्थाई कप्तान के बजाय प्रयोग बतौर खिलाए जाने वाले कप्तान है। जैसे शुभमन गिल, जिम्बाब्वे कप्तान बन कर गए थे।