शाबाश बेटियों
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में इन दिनों टेस्ट और टी ट्वेंटी मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर है।
पुरुष टीम को पांच टेस्ट खेलना है जिसमें से दोनों देश एक एक टेस्ट जीत चुके है। महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टी ट्वेंटी मैच खेलना था जिसमें से चार मैच हो चुके है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खेले गए चार टी ट्वेंटी मैच में से पहला, दूसरा और चौथा मैच जीतकर अब तक के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर कीर्तिमान रच दिया है।
भारतीय महिला बैटर्स सहित बॉलर्स ने भी शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड की महिला टीम को हराया है। इंग्लैंड ने केवल तीसरा टी ट्वेंटी मैच जीता था वह भी अत्यंत रोमांचक मैच था और सिर्फ 3रन से इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी।
पहले टी ट्वेंटी मैच में भारत की उप कप्तान स्मृति माँधना ने शानदार आक्रामक पारी खेलते हुए टी ट्वेंटी मैच में अपना पहला शतक लगाया। स्मृति, हरमनप्रीत कौर के बाद दूसरी ऐसी बैटर्स बनी है जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी ट्वेंटी मैच में सेंचुरी लगाई है। स्मृति के शतक112 रन के जरिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली पारी में210 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम113 रन पर आल आउट हो गई। भारत ने पहला मैच97 रन के अंतर से जीता था।इस मैच में भारत की श्रीचारणी ने 12रन दे कर 4विकेट लिए थे।
दूसरे टी ट्वेंटी मैच में भारत की तरफ से जेमिमाह रॉड्रिक्स और अमनजीत कौर ने 63- 63रन की शानदार पारी खेली। भारत के 181/4 रन के जवाब में इंग्लैंड केवल 157/7 बना कर 15रन से हार गया।
तीसरे मैच में इंग्लैंड किया 3रन से मैच जीत सका था।
चौथे मैच में भारत के स्पिन गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड केवल 126/7 रन बना सकी। भारत के शुरू के चार बैटर्स स्मृति,शैफाली, जेमिमाह रॉड्रिक्स ने उपयोगी पारी खेलते हुए 127/4 बनाकर पहली बार इंग्लैंड को इंग्लैंड को 6विकेट से हराकर सीरीज जीत लिया।
भारत की महिला खिलाड़ियों की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी में इस जीत से अपना कद बढ़ा लिया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.