आईपीएल में कौन तोड़ेगा क्रिस गेल के तीस बॉल में शतक का रिकॉर्ड!
आईपीएल का अठारहवां संस्करण प्रगति पर है इस स्पर्धा में शतक लगाने की परंपरा को सन राइजर हैदराबाद के ईशान किशन ने आगे बढ़ाया है। 2008से लेकर 2024तक के आईपीएल मैच में केवल54 बल्लेबाजों ने शतक लगाए है। सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने 30 बॉल में 100रन बनाए थे।यही नहीं 175 नाबाद रन की पारी भी खेली थी। इस पारी में गेल ने 13चौके और 17छक्के लगाए थे। याने 52रन चौके और 102रन छक्के की मदद से बनाए थे। फिलहाल ये सभी रिकॉर्ड टूटे नहीं है। व्यक्तिगत रूप से 150रन केवल दो बल्लेबाज बनाए है। क्रिस गेल के अलावा ब्रैंडन मैकुलम दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाने की शुरुआत की थी। मैकुलम ने 158रन बनाए थे जिसमें 10चौके और 13छक्के लगाए थे।
आईपीएल में विराट कोहली सबसे अधिक आठ शतक लगाने खिलाड़ी है उनसे एक कम सात शतक लगाने वाले में जोश बटलर है। बटलर ने से आईपीएल देर से खेलना शुरू किया है इस कारण वे विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते है। क्रिस गेल छह शतक लगाकर तीसरे स्थान पर है।
डेविड वॉर्नर,शेन वॉटसन, के एल राहुल, और शुभमन गिल ने चार चार शतक लगाए है।
ए बी डिविलियर्स और संजू सैमसन तीन तीन शतक लगाए है। ब्रैंडन मैकुलम,एडम गिलक्रिस्ट,विरेंदर सहवाग, मुरली विजय, हासिम अमला, शिखर धवन, बेन स्टोक्स, रोहित शर्मा, जॉनी बेस्ट्रो, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायक वाड़ और सूर्य कुमार यादव ने दो दो शतक लगाए है।
32बल्लेबाजों ने अपने नाम के सामने एक एक शतक लिखवाया हुआ है
माइकल हसी, एंड्रयू साइमंड्स, सनत जयसूर्या, शेन मार्श, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, महेला जयवर्धने, पोल वोल्थी, सचिन तेंडुलकर, केविन पीटरसन, सुरेश रैना, डेविड मिलर, लेंडल सिमंस, रिद्धिमान शाहा, क्विंटन डिकॉक, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, अंबाती रायडू, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार, हेनरी बुक, वेंकटेश अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, हेनरी कार्लसन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, सुनील नारायण, मार्कस स्टोनिश, विल जेक्स, साईं सुदर्शन और अब ईशान किशन का नाम जुड़ गया है।
आईपीएल के शुरुआती वर्ष 2008से केवल तीन खिलाड़ी लगातार खेल रहे है। तीनों भारत के कप्तान रहे है। एम एस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा। इनमें से एम एस धोनी 266मैच खेलने के बावजूद आईपीएल में शतक नहीं लगा पाए है। उनका अधिकतम स्कोर 84नाबाद रन है।
आरसीबी के विराट कोहली, क्रिस गेल , ए बी डिविलियर्स, जैसे शतकवीर होने के बाद आजतक विजेता नहीं बन पाए है।इस टीम के 19बल्लेबाजों ने शतक जरूर लगाया है लेकिन जिस ट्रॉफी को उठाना है वह दूर है।
2008से लेकर 2024तक के संस्करण में 2024में सबसे अधिक 13शतक लगे है। 2023में तेरह शतक लगे थी। सबसे कम दो शतक 2009में लगे थे।
दमदार बात
आईपीएल की हर टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते है।इसके बावजूद 26विदेशी बल्लेबाजों ने शतक लगाए है। 28 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.