सात शतकों वाले आठ टेस्ट मैच
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दस साल के टेस्ट केरियर में 90टेस्ट खेल कर कुल 6शतक लगा पाए थे। अब तक खेले गए 2587 टेस्ट में आठ बार ऐसी स्थिति आई कि महज पांच दिन में सात सेंचुरी लग गई ।हाल ही में लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले पहले टेस्ट में दोनों टीम की तरफ से सात शतक लगे।ऋषभ पंत ने दोनों पारी में शतक लगाकर सात शतक लगने वाले टेस्ट में खिलाड़ी बने।
एक टेस्ट में सात शतक लगने की शुरुआत10जून1938से शुरू हुई।इसके पहले एडिलेड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 14जनवरी 1921 के टेस्ट में छह सेंचुरी लगी थी।इंग्लैंड वि ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 10जून 1938को पहली बार सात सेंचुरी लगी ।इंग्लैंड पहली पारी में चार्ली गबेनेट(126),लेन हटन (100),इंडी पेंटर (216)और
डेविड कॉम्प्टन (102) ने सेंचुरी लगाया।ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मेंस्टेन मैककेब( 232) ने सेंचुरी लगाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया को फॉलों ऑन मिला। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बिल ब्राउन(133)और डॉन ब्रैडमैन(144) रन बनाए परिणाम ड्रा रहा
सत्रह साल बाद 11जून1955को किंगस्टन में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में दूसरी बार 7शतक लगे।
वेस्ट इंडीज की तरफ सेपहली पारी
क्लाइव वाल्काट(155) ने सेंचुरी लगाई।ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कोलिन मैकडॉनल्ड(127)नील हार्वे (204)कीथ मिलर(109)रौन आर्चर(128)रिची बेन( 121) याने आधी टीम ने सेंचुरी लगाई 758 /8पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में 319रन पर आउट कर एक पारी 82रन से टेस्ट जीत लिया।क्लाइव वाल्काट(110) ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया।
49साल बाद 2जून2004 को तीसरा अवसर आया जब एक बार फिर सात सेंचुरी लगी।
दक्षिण अफ्रीका वि वेस्ट इंडीज के बीच केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में जैकब रुडोल्फ(101),मार्क बाऊसर (122) रन बनाए।
वेस्ट इंडीज पहली पारी
क्रिस गेल(116),ब्रायन लारा (115)रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में हर्षल गिब्स (142),जैक कालिस(130) रन बनाए।
वेस्ट इंडीज दूसरी पारी डायनें स्मिथ (105) रन बनाकर सातवें बैट्समैन बने। ये टेस्ट ड्रा रहा था।
6जनवरी2009वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में इंग्लैंड की पहली पारी में एंड्रयू स्ट्रास (142)पाल कॉलिंगवुड (161)मेट पिरर(131) ने सेंचुरी लगाई।
वेस्ट इंडीज पहली पारी में
क्रिस गेल(102), शिव नारायण चंद्रपाल (147),ब्रैंडन नाश (109), ने सौ का आंकड़ा पार किया।इंग्लैंड दूसरी पारी में केविन पीटरसन(105)सातवें बैट्समैन के रूप में सेंचुरी लगाई।परिणाम ड्रा रहा
16नवंबर2009 को और श्रीलंका के बीच अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में राहुल द्रविड़(177),एम एस धोनी (110) ने सौ से अधिक रन बनाए।श्रीलंका की पहली पारी दिलशान(112),महिला जयवर्धने ( 275)प्रसन्ना जयवर्धने(154) ने शतक ठोक दिया।भारत दूसरी पारी में
गौतम गंभीर(114),और
सचिन तेंडुलकर (110)
ने छठवां और सातवां सैंकड़ा
जमाया।परिणाम ड्रा रहा।
14फरवरी2010 को कोलकाता में भारत वि दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के एल्विरो पैटर्सन (100),हाशिम अमला(114) के द्वारा शतक लगाने के बाद
भारत पहली पारी में वीरेंद्र
सहवाग (165),सचिन तेंडुलकर(106), व्ही व्ही
लक्ष्मण(143) एम एस धोनी। (132) ने शतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में
हाशिम अमला (123)रन बनाकर सात शतक लगने वाले टेस्ट में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया था। इस टेस्ट का भी परिणाम बराबरी पर छूटा।
1दिसम्बर 2022को रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट में सातवां अवसर आया जब सात शतक लगे।
इंग्लैंड पहली पारी में जैक क्राउल(122),बेन डकेट (107),ओली पॉप(108),हैरी बुक(155) के बल्ले से शतक निकला। जवाब में पाकिस्तान की तरफ सेअब्दुल्ला शफीक (114)इमाम उल हक और(121),बाबर आजम(136) ने शतकीय पारी खेली।ये टेस्ट भी बिना परिणाम निकले खत्म हो गया।
20जून 2025को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल(101) शुभमन गिल(147) और ऋषभ पंत ने (134)रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की तरफ से ओली पॉप ने 106रन बनाकर चौथे बल्लेबाज बने। भारत की दूसरी पारी में के एल राहुल(137) और ऋषभ पंत ने(118)रन बनाकर पांचवें और छठवें शतकवीर बने। इंग्लैंड की चौथी पारी में बैन डकेट ने 149रन की पारी खेल कर इंग्लैंड को जीत की ओर बढ़ा दिया इंग्लैंड ने ये टेस्ट 5 विकेट से जीत लिया। ऋषभ पंत, क्लाइव वाल्काट ( वेस्ट इंडीज), और हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) के बाद सात शतक लगने वाले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।