जब जीत हार का अंतर केवल “22गज” ही रह गया।
क्रिकेट में एक रन का मतलब क्या होता है?सीधे तौर पर कहे तो जब बैटिंग एंड पर बल्लेबाजी करने वाला सुरक्षित बॉलिंग एंड पर और बालिंग एंड पर खड़ा बल्लेबाज बैटिंग एंड पर पहुंच जाता है तो एक रन हो जाता है। यही प्रक्रिया अगर पूरी न हो तो क्या होता है?
कल टी 20वर्ल्ड कप के एक मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ “एक”रन से नेपाल पर जीत दर्ज की है।नेपाल के बल्लेबाज आखरी ओवर में जीत के लिए जरूरी आठ रन नहीं बना सके ।
विश्व में पुरुषो का टी 20मैच 17फरवरी 2005से शुरू हुआ है। आकलैंड (न्यूजीलैंड) में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 17फरवरी 2005को खेले गए पहले टी 20से लेकर अब तक 2681 मैच खेले जा चुके है। सामान्य ज्ञान के लिए बताते चलें कि अगर ये पूछा जाए कि पहला अधिकृत टी 20 मैच कब
और कहां खेला गया था? तो ये प्रश्न सरल नहीं है, इसका उत्तर17फरवरी 2005, आकलैंड (न्यूजीलैंड) नहीं है।
इसका सही उत्तर है 5अगस्त 2004 इस दिन होव (न्यूजीलैंड)में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की माहिला क्रिकेट टीम ने पहला अधिकृत अंतराष्ट्रीय टी 20खेला था।
वर्तमान में पुरुषो की टीम टी 20अंतराष्ट्रीय मैच स्पर्धा में गुत्थम गुत्था हो रही है। 16जून 2024को खेले गए दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच हुआ और नेपाल जैसे छोटे देश के सामने दक्षिण अफ्रीका टीम के पसीने छूट गए। नेपाल 116रन के लक्ष्य से एक रन दूर 115में अटक गई।”एक रन” से जीत हार हुई। बीस साल में 29वी बार ऐसा अवसर आया है जब दो टीम के बीच हार का अंतर केवल 22गज याने एक रन रह गया था
पहला अवसर 15फरवरी 2009को आया जब ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यूजीलैंड को एक रन से हराया था।
दुनियां में अंतराष्ट्रीय स्तर पर अधिकृत रूप से टी 20खेलने वाले देशों की संख्या 83है ।इनमे से 20देश ऐसे है जो एक रन से मैच जीते है ।दक्षिण अफ्रीका ने सर्वाधिक पांच बार एक रन से मैच जीता है। भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दो दो बार एक रन से मैच जीते है।
वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, बांग्ला देश,जिम्बाब्वे,केन्या,डेनमार्क, आयरलैंड,इटली, रवाडा, यूगांडा, कतर, कनाडा, माल्टा और बहरीन ऐसे देश है जो एक एक बार एक एक रन एक एक मैच जीते है।
अब तक खेले गए 29मैच जिनमे एक रन से जीत हार हुई उसमे वेस्ट इंडीज ने भारत को सर्वाधिक 246रन का दिया गया लक्ष्य था 26अगस्त 2016को लाऊंडर हिल, फ्लोरिडा में खेला गया मैच रोमांच हिमालय की ऊंचाई को पार कर गया था। वेस्ट इंडीज ने बीस ओवर में इविन लेविस (100)जॉनसन चार्ल्स(79)की मदद से अधिकतम 246रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने में के एल राहुल(110) रोहित शर्मा (62)और धोनी (43) ने जी जान लगा दिया लेकिन जीत एक रन से भारत का हाथ छुड़ा वेस्ट इंडीज के साथ चली गई।
कल खेले गए मैच में न्यूनतम116रन का लक्ष्य था । दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को 115रन पर रोक दिया। एक रन से जीतने और हारने टीम ही “एक रन” की कीमत क्या होती है ज्यादा जानते है!