जब ताश के पत्तों के समान टीम ढह गई क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल (game of indifinate) माना जाता। इसके अलावा इसे बैट्समैन का खेल भी माना जाता है लेकिन अनेक ऐसे अवसर आए है जिसमें पूरी टीम घुटने टेक देती है।रनों का अंबार लगने वाले बैट्समैन को छोड़िए पूरी टीम ताश के पत्तों के समान ढेर हो जाती है। वेस्ट इंडीज गई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15जुलाई 2025को वेस्ट इंडीज टीम को महज 27रन पर आउट कर दिया।वैसे भी वेस्ट इंडीज की टीम सालों से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस प्रदर्शन के बाद वेस्ट इंडीज की बोर्ड वरिष्ठ खिलाड़ियों को बैठाकर भविष्य की नीति बनाने पर चिंतन कर रही है। क्रिकेट में हर आंकड़े, रिकॉर्ड बनाते तोड़ते दोनों है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्ट इंडीज अगर एक रन कम बनाते हुए 26 रन बनाती तो न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास के सबसे कम रन के रिकॉर्ड की बराबरी करती जो 25जून1955को इंग्लैंड के खिलाफ में बना था। 26रन के कुल स्कोर में बर्ट स्टक्लिफ ने सबसे अधिक 11रन बनाए थे। 5खिलाड़ी शून्य, 3खिलाड़ी 1,और दो खिलाड़ी क्रमशः 5और 7रन बनाए थे। 27ओवर में कुल जमा 26रन बने थे जिसमें एक्स्ट्रा का योगदान शून्य रन था।वेस्ट इंडीज के 27रन में 7बैट्समैन 0पर आउट हुए। दो बैट्समैन ने क्रमशः 4और 2रन बनाए।केवल जस्टिन ग्रीव्स दहाई 11रन बना पाए। 100वाँ टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियन बॉलर मिशेल स्टार्क ने9रन देकर 6 विकेट लिए। कुल जमा कम रनों में आउट होने वाली टीम के तीसरे क्रम में दक्षिण अफ्रीका है जो 1986में ग्रेब्रेग स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 30रन पर आउट हो गई थी। इस मैच में इंग्लैंड के बॉलर जॉर्ज लेहमन में 7रन देकर 8विकेट लिए थे। *चौथे क्रम में भारत का नाम है। 17दिसंबर 2020को एडिलेड में सिर्फ 36रन पर भारतीय टीम सिमट गई थी। इस मैच में कोई भी बैट्समैन दहाई अंकों को नहीं छू पाया था। हेजलवुड ने 5और क्यूमिन्स ने4विकेट लेकर हाल बुरा कर दिया। पांचवें छठवें क्रम पर ऑस्ट्रेलिया टीम है जो 36के ही स्कोर पर आल आउट हुई है। ऑस्ट्रेलिया को बर्मिंघम में 36रन पर 1902 में इंग्लैंड ने समेट दिया था। *आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 38रन के स्कोर पर में पैवेलियन पहुंच गई थी। इंग्लैंड के वोक्स ने 17रन देकर 6विकेट लिए थे। *श्री लंका की 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 42रन पर आल इंडिया हुई थी। मार्को जॉनसन ने 13रन दे कर 7विकेट लिए थे *बांग्लादेश वेस्ट इंडीज के खिलाफ लाउंड्रहिल में 2018में 43रन पर ढेर हो गई थी। वेस्ट इंडीज के कैमरून रोज ने 8रन देकर 5 बांग्लादेश के बैट्समैन को पेवेलियन की राह दिखाई थी *इंग्लैंड की टीम 1887में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45रन में अपने सारे विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टेलर ने 15रन देकर 6खिलाड़ियों को आउट किया था।पाकिस्तान की टीम 2013में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 49रन पर आउट हुई थी। डेल स्टेन ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए 8.1-6-8-6 का प्रदर्शन किया था।*जिम्बाब्वे की टीम नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51रन में आल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के पांच बॉलर्स ने जिम्बाब्वे के 10विकेट्स आपस में बांट लिए थे। दुनियां भर में टेस्ट खेलने वाले देशों में अफगानिस्तान को छोड़कर कोई भी टीम कम रन बनाने के मामले में अर्ध शतक का आंकड़ा 50के नीचे ही रही है।*अफगानिस्तान टीम का सबसे कम स्कोर103रन भारत के खिलाफ 2018में बेंगलुरु में रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.