जब एक टेस्ट में आठ शतक लगे! हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दो दिन में चार बैट्समैन शतक लगा चुके है।तीन दिन का खेल शेष है।जिस तरीके से रन बन रहे है और बॉलर्स को विकेट नहीं मिल रहे है उससे उम्मीद है कि अगली तीन पारियों में कई बैट्समैन सेंचुरी लगा सकते है।टेस्ट क्रिकेट के 98साल के इतिहास में दो अवसर ऐसे आए है जब एक टेस्ट में आठ सेंचुरी लगे है। उन्नीसवे और बीसवें दशक में ये उपलब्धि शून्य थी ।। 1938और 1955में दो ऐसे अवसर आए थे जब एक टेस्ट में 7-7 सेंचुरी लगे थे। इक्कीसवीं सदी में पांच बार ऐसे अवसर आए थे जब एक टेस्ट में 7शतक लगे।23अप्रैल2005 को दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच सेंट जोंस में खेले गए चौथे टेस्ट में आठ बैट्समैन ने सेंचुरी लगाई। दक्षिण अफ्रीका के चार बैट्समैन ए बी डिविलियर्स (114),ग्रीन स्मिथ(126),जैक कालिस(147)और एशवेल प्रिंस(131) ने सेंचुरी लगाई। दक्षिण अफ्रीका ने 588/6पर पारी घोषित कर दी।वेस्ट इंडीज की बारी आई तो क्रिस गेल (317),राम नरेश सरवन(127),शिव नारायण चंद्रपाल(127)और डेयन ब्रावो(107)ने सेंचुरी लगाकर 747रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। ये टेस्ट ड्रा रहा।8मार्च 2013को दूसरा अवसर आया जब एक टेस्ट में फिर आठ सेंचुरी लगे। गाले (श्रीलंका) में खेले गए श्री लंका और बांग्ला देश के बीच खेले गए टेस्ट की पहली पारी में कुमार संगकारा (142),लसिथ थिरिमने (155) और दिनेश चांडीमल (116) ने सेंचुरी लगाया। श्रीलंका ने 570/4पर पारी घोषित कर दी।बांग्ला देश के मोहम्मद अशरफुल (190),मुश्किर रहीम(200)और नसीर हुसैन (100) ने भी तीन सेंचुरी जड़ दिए। बांग्ला देश ने 638रन बाय। तीसरी पारी में श्रीलंका के दो बैट्समैन तिलकरत्ने (126) और कुमार संगकारा (105)ने सेंचुरी लगा कर एक टेस्ट में आठ शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। श्री लंका ने 355/4पारी घोषित कर दिया लेकिन बांग्ला देश चौथी पारी में 70/1 बनाता , पांच दिन का खेल खत्म हो गया। ये टेस्ट भी ड्रा रहा। अब तक नौ अवसर पर टेस्ट में सात बार सात और दो बार आठ सेंचुरी लगी है।इनमें से केवल दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को हराकर टेस्ट जीत पाए है। जिनमें दोनों टीम की तरफ से 7-7 सेंचुरी लगे थे।एक टेस्ट में आठ आठ सेंचुरी लगने के बावजूद एक पारी में सबसे अधिक रन 952/6पारी घोषित में केवल तीन बैट्समैन सनथ जयसूर्या (340)रोशन महानामा (225) और अरविंद डिसिल्वा(126) ने श्रीलंका की तरफ से सेंचुरी लगाए थे। भारत के 537/8पारी घोषित के जवाब में श्रीलंका ने अब तक खेले गए सभी टेस्ट में एक पारी में सबसे अधिक 952रन बनाए है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.