क्या करुण नायर को मौका मिलेगा?
थोड़ी ही देर में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान,उप कप्तान सहित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होने वाली है। सबसे महत्वपूर्ण स्थान विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद खाली स्थान पर है। विराट कोहली एक तरह से टेस्ट में ऐसे खिलाड़ी थे जो ओपनर के आउट होने के बाद एक तरीके से संकट मोचन के रूप में स्थापित थे। जिस स्थान पर विराट कोहली खेलते थे वहां पर ओपनर्स द्वारा अच्छी शुरुआत देने के बाद टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने और सुरक्षित बनाने की होती थी। इस स्थान पर फिलहाल दो ही खिलाड़ी है जो बेहतर है वह है के एल राहुल,दूसरे करुण नायर।
करुण नायर वही खिलाड़ी है जिनके नाम के साथ भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। विरेंदर सहवाग के अलावा करुण नायर ही दूसरे खिलाड़ी है । इस बार टीम में चयनित होने वाले संभावित खिलाड़ियों में उनका नाम रणजी और हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण है।
करुण नायर ने 2023-24के रणजी ट्रॉफी दस मैच में दो शतक की मदद से 690रन बनाते हुए विदर्भ की टीम को फाइनल में पहुंचाया था। विदर्भ को तीसरी बार रणजी विजेता बनाने में भी करुण नायर की भूमिका महत्वपूर्ण थी। चार शतकों की मदद से 863रन बना कर करुण नायर योद्धा बने थे। करुण नायर रणजी ट्रॉफी में वक्तिगत रूप से सर्वाधिक 328रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 2015में गुल मोहम्मद के 319रन के रिकॉर्ड को तोड़ था। उस समय के प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई थी। पिछले विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैच में पांच शतक की मदद से 779रन 389.50की औसत से बनाए थे। राष्ट्रीय स्तर पर करुण नायर का प्रदर्शन प्रभावशाली है।
आड़ आ रही है तो उम्र और उनके खेले गए अंतिम टेस्ट का अंतराल। करुण नायर 33साल के हो गए है। खिलाड़ियों की औसत उम्र के हिसाब से दो साल ही शेष बचते है।ऐसे में चयनकर्ता किसी नए खिलाड़ी पर दांव लगा सकते है। दूसरा आठ साल से करुण नायर राष्ट्रीय टीम के सदस्य नहीं है। 25नवंबर2016से नवंबर2017के एक साल में ही करुण नायर का करियर खत्म हो गया था। इस दौरान करुण नायर ने छह टेस्ट खेले थे। इंग्लैंड के ही खिलाफ चेन्नई में 303 नाबाद रन की पारी भी खेली थी। बाकी पांच पारी में कुल जमा 71रन बनाए थे। टेस्ट में इसे स्थाई प्रदर्शन नहीं माना जाता है।इसके अलावा आठ साल का अंतराल उनके चयन न किए जाने का भी कारण बन सकता है। इंग्लैंड में मौसम और स्विंग परेशानी का सबब है।करुण सालों से बाहर रहे है ऐसे में उनके चयन पर बेफिक्री नहीं हो सकती है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.