करण अर्जुन के बहाने
तीस साल पहले “क”नाम से फिल्म बनाने वाले राकेश रोशन ने एक फिल्म बनाई थी – “करण अर्जुन”।पुनर्जन्म विषय पर बनी इस फिल्म का एक डायलॉग “मेरे करण अर्जुन आयेंगे” ।ये डायलॉगआज भी अविस्मरणीय डायलॉग है। करण अर्जुन फिल्म तीस साल बाद सिनेमाघरों(आज के दौर में मल्टीप्लेक्स) में फिर से लग रही है। कॉन्वेंट स्कूल से निकली नई जनरेशन इस फिल्म को देखेंगे या नहीं देखेंगे ये तो वक्त ही बताएगा। ये भी संशय है कि तीस साल पहले का दर्शक जो टेलीविज़न और नेट फिलिक्स पर घर बैठे फिल्म को अपने हिसाब से टुकड़े टुकड़े में फिल्म देखना पसंद करता है वो थियेटर में जाकर करण अर्जुन को देखेगा या नहीं
नाटकीयता के दौर की फिल्म है करण अर्जुन। पुनर्जन्म पर विश्वास करने की अवधारणा अब के जमाने में कठिन काम है बावजूद इसके ये फिल्म है तो फिल्म है।
एक जमाना हुआ करता था जब देश में मनोरंजन के नाम पर केवल फिल्मे हुआ करती थी जिनकी सार्वजनिक स्वीकार्यता हुआ करती थी। सामाजिक नाटकीयता और मसालेदार फिल्मे इसलिए भी बनाई जाती थी क्योंकि लोग यही देखना चाहते है।”हैप्पी एंडिंग” फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी बेबसी रही है कि निन्यानवे प्रतिशत जोखिम मोल नहीं ले पाते थे/है। करण अर्जुन भी राकेश रोशन की ऐसी ही फिल्म थी। जिसमें पुनर्जन्म को लेकर पारिवारिक बदला का हिसाब बराबर किया गया था
करण अर्जुन के पुराने जवान नायक सलमान खान और शाहरुख खान का नायकत्व शेष है।ये बात अलग है कि दोनों के मोहब्बत करने का तरीका थोड़ा शिष्ट हो गया है ।आज से तीस साल पहले दोनों जवान प्रेमी हुआ करते थे,तब का प्रेम इंस्टेंट नहीं हुआ करता था काजोल और ममता कुलकर्णी जैसी नायिकाएं भी अब नहीं है।
बहरहाल, वो दौर भी याद किया जा सकता है जब दर्शकों की मांग(हम लोग यही सोचते थे कि कौन दर्शक मांग करने कहां जाता है) फिल्मे फिर से लगा करती थी और चलती भी थी। मेरा तब के जमाने में ये भी अटकल हुआ करता था कि जब पहली बार फिल्म लगी होगी तब कईयों के पास पैसे नहीं रहते होंगे। इस कारण मांग करते रहे होंगे।मांग और पूर्ति का ये बेहतर तथ्य हुआ करता होगा।
जेहन में मुगले आजम फिल्म आती है जिसे कलरफुल बनाकर सालो बाद रिलीज किया गया था। तब लोगों ने थोड़ी सी उत्सुकता दिखाई थी।अब करण अर्जुन की बारी है।
“मेरे करण अर्जुन आयेंगे” ये राखी का फिल्म में डायलॉग था। सही में तीस साल बाद करण अर्जुन आ रहे है।
अपने बेटे ऋतिक रोशन को लेकर भी राकेश रोशन ने पुनर्जन्म को लेकर “कहो ना प्यार है” बनाई थी उनका मानना है कि यदि आज के दौर में करण अर्जुन फिर से बनाई जाए तो सलमान की जगह ऋतिक और शाहरुख की जगह रणबीर सिंह को। लेकर फिल्म बनाना पसंद करेंगे। फिलहाल पुरानी करण अर्जुन देखिए