आर.अश्विन का क्रिकेट को राम राम , भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले तेरह सालों से ऑफ स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा आर .अश्विन के पास ही रहा था।विदेश में तो नहीं लेकिन भारतीय विकेट पर उनकी गेंदबाजी कहर ढाती रही ।माना जाता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ऑफ स्पिनर बॉलर ज्यादा परेशान करता है, और यही वजह रहती है कि एक ऑफ स्पिनर बॉलर लगभग हर टीम में होता है। महेंद्र सिंह धोनी के जमाने से आर अश्विन ने जिम्मेदारी उठाई और तीन स्थाई कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए अनेक अवसरों पर न केवल गेंदबाजी से बल्कि कई बार संकट मोचन बन कर बल्लेबाजी कर जीत के महानायक भी बने।गेंदबाजी के क्षेत्र में तेज और स्पिन गेंदबाजी में स्पिनर्स लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते है क्योंकि उनके हिस्से में ज्यादातर बल्लेबाजी आती नहीं है। वर्तमान में दुनियां में केवल नौ गेंदबाज है जिनके हिस्से में 500से अधिक विकेट है।इनसे से सबसे अधिक विकेट लेने वाले श्री लंका के मुरलीधरन800 विकेट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ( 708),अनिल कुंबले(619),आर अश्विन (537) और ऑस्ट्रेलिया के लियोन नाथन(533) स्पिनर्स है।चार गेंदबाज इंग्लैंड एंडरसन (704),और ब्राड(604), ऑस्ट्रेलिया के मैकग्राथ( 563),और वेस्ट इंडीज के कोर्टनी वाल्श (519)है।जिन चार गेंदबाजों मैकग्राथ, लियोन , वाल्श और आर अश्विन ने 500से अधिक से अधिक विकेट लिए है उसमें आर.अश्विन ने सबसे कम 106टेस्ट में 537विकेट लिए है।आर अश्विन में टेस्ट क्रिकेट में 537विकेट लिए उनमें से 302 विकेट(56प्रतिशत) लेग बिफोर विकेट(LBW) के रूप में लिया।37बार उन्होंने आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। देश के घूमती विकेटों पर आर अश्विन का जादू सर चढ़ कर बोलता था। उन्होंने 475विकेट भारत के पिचों पर लिया। आर अश्विन ने केवल गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि अनेक महत्वपूर्ण अवसरों पर निचले क्रम में संकट मोचन बल्लेबाज की भी भूमिका निभाते हुए टीम को या तो विजय दिलाने या मैच बचाने में मदद की। उनके द्वारा 6शतक लगाए गए जिसमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार,और एक एक इंग्लैंड और बंगला देश के खिलाफ लगाया। उनके द्वारा लगाए 6टेस्ट शतक में पांच शतक के चलते भारत ने विपक्षी टीम पर जीत हासिल किया। आमतौर पर 35साल की आयु के बाद खिलाड़ी जीवन का उतरार्द्ध शुरू हो जाता है।अश्विन 38साल के हो चले है।उनके संन्यास का निर्णय सही है लेकिन जो जगह आर अश्विन की टीम में उपयोगिता के चलते थी उसे भरने में समय लगेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.