Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: bharatiya press bureau
C.G Full Support for New Industries
State Government will extend every possible support for establishment of Industries: Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai Discussion held with Confederation of Indian Industry Representatives on New Industrial Policy 2024-29 Chief Minister Emphasizes the Importance of Value Addition in Chhattisgarh Setting up New Industries will Create Employment Opportunities for Youth Chief Minister highlighted the scope of Food Processing, Downstream Industries in Steel, Value Addition in Minor Forest Produce, and IT Sector in the state CII Representatives lauded the Single Window System Chief Minister’s Initiative to Promote Industry and Generate Employment is Commendable, said CII Representatives. Raipur, 16 July 2024/ Chief…
‘सरस्वती प्रज्ञा सम्मान’ से अलंकृत प्रो.संजय द्विवेदी
‘सरस्वती प्रज्ञा सम्मान’ से अलंकृत किए गए प्रो.संजय द्विवेदी भोपाल। प्रख्यात मीडिया शिक्षक और लेखक प्रो.संजय द्विवेदी को ‘सरस्वती प्रज्ञा सम्मान -2024’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान भोपाल स्थित गांधी भवन में निर्दलीय प्रकाशन,जन संगठन दृष्टि की ओर से आयोजित समारोह में पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ पत्रकार श्री विजयदत्त श्रीधर ने प्रदान किया। इस अवसर पर नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के प्रो.विजय कुमार कर्ण, गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव, पत्रकार कैलाश आदमी, गांधीवादी विचारक आर के पालीवाल, प्रिंस अभिषेक अज्ञानी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रो.संजय द्विवेदी भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक हैं।…
सोरेन का अनर्गल प्रलाप निंदनीय है
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा – देश भर में जिस तरह से भाजपा, सक्षम आदिवासी नेतृत्व दे रही है, ऐसा इससे पहले कभी नहीं था। ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय है। यह देश भर के आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान है। जीवन भर अपने कृत्यों से सोरेन परिवार जिस तरह आदिवासी समाज को बदनाम करता रहा है, वह भी निंदनीय है। जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले सोरेन और उनकी पार्टी को…
भारतबोध के प्रखर प्रवक्ता गणेशशंकर विद्यार्थी:प्रो.संजय द्विवेदी
भारतबोध के प्रखर प्रवक्ता गणेशशंकर विद्यार्थी:प्रो.संजय द्विवेदी प्रयागराज, 25 जून। “हिंदी पत्रकारिता में गणेशशंकर विद्यार्थी भारतबोध के प्रखर प्रवक्ता की तरह सामने आते हैं। उनकी पत्रकारिता का सूत्र है राष्ट्र प्रथम। इन्हीं मूल्यों के लिए उन्होंने अपना जीवन भी बलिदान कर दिया।” ये विचार भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने हिंदुस्तानी अकादमी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अध्यक्ष की आसंदी से व्यक्त किए।कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डा.धनंजय चोपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार शिवा अवस्थी, शिवशरण सिंह गहरवार, आचार्य श्रीकांत शास्त्री भी प्रमुख वक्ताओं में रहे। संचालन आलोक मालवीय ने किया। ‘राष्ट्रीय एकता के निर्माण में गणेशशंकर विद्यार्थी…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्तुत किया विजन डॉक्युमेंट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट व माओवादी विरोधी अभियानों की दी जानकारी नई दिल्ली, 25 जून 2024-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित…
अधीर दा
बेचारे अधीर रंजन चौधरी याने “अधीर दा”भारतीय राजनीति के पिछले दो दशक में अनेक ऐसे नेता हुए है जिनकी सहजता ने उन्हें पार्टी से ऊपर रखा है।उन्हे लोगो ने भरपूर स्नेह दिया है। ऐसे ही एक नेता है पश्चिम बंगाल के अधीर रंजन चौधरी।पश्चिम बंगाल की राजनीति को देखे तो ये वो राज्य है जहां कामरेड ज्योति बसु ने सर्वाधिक 23 साल तक मुख्य मंत्री बनने का रिकार्ड बनाया था। पश्चिम बंगाल ही वो राज्य था जहां से सत्ता कांग्रेस के हाथ से1967में छिटकनी शुरू हुई थी। 1972से1977तक सिद्धार्थ शंकर रे अंतिम कांग्रेसी मुख्य मंत्री रहे । इसके आगे के…
उप मुख्य मंत्री ही उप मुख्यमंत्री
उप मुख्य मंत्री ही उप मुख्यमंत्रीदुनियां भर के लोकतांत्रिक देशों में शायद भारत एक ऐसा देश है जहां के राज्यो में उप मुख्यमंत्री जैसा पद सत्ता संतुलन अथवा तुष्टिकरण के लिए के लिए सृजित किया गया है। भारत के संविधान में उप मुख्यमंत्री पद की व्याख्या ही नहीं है। इसके बावजूद धड़ल्ले से आधे से ज्यादा राज्यो में उप मुख्यमंत्री कार्यरत है।आंध्र प्रदेश में वायएसआर के कार्यकाल में पांच पांच उप मुख्यमंत्री हुआ करते थे।शुक्र है इस बार चार कम हो गए है।जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का नया उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।आज की स्थिति…
कांग्रेस में आदिवासी नेतृत्व – विवेक तंखा
अविभाजित मध्यप्रदेश और विभाजित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल जमा 40सीट में से कांग्रेस को एक सीट छत्तीसगढ़ की कोरबा मिली है। 39आउट ऑफ 40मार्क्स मिले है भारतीय जनता पार्टी को। इस जीत का फर्क भाजपा को पडा या नहीं पड़ा ये प्रश्न सारगत नही है। सारगत प्रश्न कांग्रेस के लिए है क्योंकि हिंदी पट्टी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य है जिसमे कमलनाथ और भूपेश बघेल ने भाजपा से 2019में सत्ता छीनकर कांग्रेस को स्थापित किया था। मध्य प्रदेश में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया को हैंडल नहीं कर पाए सो कम समय में ही सत्ता से बाहर…
राज्य मंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रायपुर एयरपोर्ट पहुँचे। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उनके स्वागत के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद थे। वही केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुचे तोखन साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा छत्तीसगढ़ और पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है NDA की सरकार पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी सबका आभार सब मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ेगा डबल इंजन की सरकार है छत्तीसगढ़ का विकास होगा कहीं कोई…