Author: bharatiya press bureau

Warships to Be Named After Chhattisgarh’s Rivers; State Proposes Army Recruitment Rallies Chief Minister Vishnu Deo Sai met Union Defence Minister Rajnath Singh at his residence in New Delhi today. The two leaders held an extensive discussion on key issues, including the expansion of Bilaspur Airport, the promotion of defence-related activities in the state, the organization of army recruitment rallies across Chhattisgarh, and the naming of naval warships after the state’s rivers. Union Minister of State for Housing and Urban Affairs Tokhan Sahu and Chief Secretary to the Chief Minister Subodh Kumar Singh were also present during the meeting. During…

Read More

नो हेलमेट, यस पेट्रोलछत्तीसगढ़ में एक सितंबर से “नो हेलमेट नो पेट्रोल”योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पहल पर शुरू हुआ ये एक प्रकार की सामाजिक पहल थी।उद्देश्य था दो पहियाँ वाहन चालकों के जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग कराना। बिना किसी जुर्माना के ,सामाजिक बहिष्कार कर के। वैसे परिवहन विभाग का स्पष्ट नियम है कि बिना हेलमेट पहने ऐसे दो पहियां वाहन जो ईंधन से चलते है को चलाने के लिए हेलमेट अनिवार्य है। यातायात पुलिस इस प्रकार के उल्लंघन के लिए जुर्माना करने के लिए अधिकृत है।2022के मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत 1000रुपए…

Read More

गण पति आमतौर पर “पति” शब्द को विवाह संस्कार से जोड़ कर विवाहित पुरुष के लिए इस शब्द को संकुचित कर दिया जाता है। संस्कृत भाषा में पति का अर्थ “प्रमुख,” होता है। सेना का पति याने सेना प्रमुख अर्थात – सेनापति। गणों के पति – गणपति याने गणों के प्रमुख। गणपति के पिता शिव की सेना गणों की थी जिसमें नंदी,भैरव, वीरभद्र, मणिभद्र, चंदिस, जय विजय,श्रृंगी,शैल गोकर्ण, भृगिरिटी प्रमुख गण थे। शिव ने गणेश याने गणों के ईश को गणपति बनाया था। अपने बुद्धि बल के चलते प्रथम पूज्य हुए और विघ्नहर्ता भी बने। भारत की आजादी में सबसे…

Read More

रांची,( झारखंड)। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी का कहना है कि भारतीय संचार परंपरा में हर संवाद लोक मंगल और संकटों के समाधान के लिए है, जबकि पश्चिम में उपजी पत्रकारिता विवाद, संघर्ष और वितंडावाद पैदा करती है। हमें हमारी पत्रकारिता में भारतीय संचार परंपरा के मूल्यों को स्थापित करना होगा, ताकि मीडिया के संवाद से सुंदर दुनिया बने।वे यहां रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के संगठन जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (जोसारू) द्वारा आयोजित ‘स्पंदन’ कार्यक्रम को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। प्रो.द्विवेदी ने विभाग…

Read More

दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा मिथक, विश्व विजेता बनेवैसे तो दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद शुरुआती दौर में क्रिकेट खेलने वाली टीम तीसरी टीम थी।रंगभेद के चलते इस टीम पर प्रतिबंध लगा जो 1991में खत्म हुआ। इस साल के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अनेक महत्वपूर्ण अवसरों में जीत के मुहाने पर आकर जीतने से वंचित होते रही। क्रिकेट के पंडित मानने लगे थे कि दक्षिण अफ्रीका की टीम “पनौती”है।चोकर कहा जाने लगा था। अंततः दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 5 विकेट से जीत कर मिथक को तोड़ ही दिया। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के…

Read More

आईये नए कप्तान साहबशुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के 37वे कप्तान के रूप में आज अधिकृत रूप से घोषित हो गए।अघोषित रूप से उनकी कप्तानी तय ही मानी जा रही थी।दौड़ में भले ही बुमराह और ऋषभ पंत थे, धीमे जबान से के एल राहुल भी थे लेकिन जनमत शुभमन गिल के पक्ष में बना। शुभमन गिल गुजरात टाइटंस टीम के आईपीएल संस्करण में कप्तान है।ये कप्तानी भी उन्हें हार्दिक पांड्या के गुजरात से मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के कारण मिली थी।वैसे भी अभी के दौर में भारतीय क्रिकेट में गुजरात कनेक्शन की चर्चा होती रहती है। जय शाह,…

Read More

दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा मिथक, विश्व विजेता बनेवैसे तो दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद शुरुआती दौर में क्रिकेट खेलने वाली टीम तीसरी टीम थी।रंगभेद के चलते इस टीम पर प्रतिबंध लगा जो 1991में खत्म हुआ। इस साल के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अनेक महत्वपूर्ण अवसरों में जीत के मुहाने पर आकर जीतने से वंचित होते रही। क्रिकेट के पंडित मानने लगे थे कि दक्षिण अफ्रीका की टीम “पनौती”है।चोकर कहा जाने लगा था। अंततः दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 5 विकेट से जीत कर मिथक को तोड़ ही दिया। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के…

Read More

भीड़ का उन्माद भीड़ ही जानती है!कर्नाटक की राजधानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के जीत के जश्न में भीड़ के अनियंत्रित व्यवहार के चलते क्रिकेट की टीम 11खिलाड़ियों के संख्या के बराबर ही क्रिकेट प्रेमियों की जान चली गई। कितने लोग घायल हुए है उनकी प्रमाणित संख्या का अता पता नहीं है। इस घटना का तत्काल प्रभाव ये पड़ा कि पुलिस के बड़े अधिकारी निलंबित कर दिए गए। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन सहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम, प्रबंधन सहित इवेंट का आयोजन करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 11मृतकों को कर्नाटक सरकार और रॉयल चैलेंजर्स…

Read More

फ्रेंच ओपन टेनिस में ब्लैक मैजिक याने कोको गॉफअमूमन टेनिस जगत में जिन देशों के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है उन देशों के खिलाड़ियों का वर्ण गोरा ही रहा है।इनके बीच इनके पलट वर्ण के खिलाड़ियों ने अपनी आभा दिखा कर दुनियां को दिखाने की कोशिश की है कि उनका भी अपना वजूद है। टेनिस जगत में विलियम्स सिस्टर्स का जलवा दो दशक तक रहा। वीनस भले ही बहुत आगे नहीं बढ़ी लेकिन सेरेना विलियम्स को टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनकी सफलता से प्रेरित होकर अमरीका की कोको गॉफ ने रैकेट पकड़ा था।फ्रेंच ओपन…

Read More

जस्टिस यशवंत वर्मा के लिए इधर कुआं उधर खाईन्याय के सिद्धांत में एक बात स्पष्ट है कि न्यायालय किसी व्यक्ति को तब तक आरोपी मानता है जब तक प्रामाणिक तौर पर साक्ष्य (evidence) के आधार परअपराध सिद्ध नहीं हो जाता।पुलिस किसी अपराध कारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर भी लेती है तो भी व्यक्ति आरोपी होता है।कारावास में भी रखा जाता है तो उसे बंदी माना जाता है, कैदी नहीं।जिस व्यक्ति पर अपराध सिद्ध हो जाता है वह अपराधी माना जाता है और अपराधी ही कैदी होता है,बंदी नहीं।जस्टिस?यशवंत वर्मा की स्थिति उच्चतम न्यायालय के अंदरूनी रिपोर्ट अनुसार आरोपी…

Read More