Author: bharatiya press bureau

दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा मिथक, विश्व विजेता बनेवैसे तो दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद शुरुआती दौर में क्रिकेट खेलने वाली टीम तीसरी टीम थी।रंगभेद के चलते इस टीम पर प्रतिबंध लगा जो 1991में खत्म हुआ। इस साल के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अनेक महत्वपूर्ण अवसरों में जीत के मुहाने पर आकर जीतने से वंचित होते रही। क्रिकेट के पंडित मानने लगे थे कि दक्षिण अफ्रीका की टीम “पनौती”है।चोकर कहा जाने लगा था। अंततः दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 5 विकेट से जीत कर मिथक को तोड़ ही दिया। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के…

Read More

आईये नए कप्तान साहबशुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के 37वे कप्तान के रूप में आज अधिकृत रूप से घोषित हो गए।अघोषित रूप से उनकी कप्तानी तय ही मानी जा रही थी।दौड़ में भले ही बुमराह और ऋषभ पंत थे, धीमे जबान से के एल राहुल भी थे लेकिन जनमत शुभमन गिल के पक्ष में बना। शुभमन गिल गुजरात टाइटंस टीम के आईपीएल संस्करण में कप्तान है।ये कप्तानी भी उन्हें हार्दिक पांड्या के गुजरात से मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के कारण मिली थी।वैसे भी अभी के दौर में भारतीय क्रिकेट में गुजरात कनेक्शन की चर्चा होती रहती है। जय शाह,…

Read More

दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा मिथक, विश्व विजेता बनेवैसे तो दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद शुरुआती दौर में क्रिकेट खेलने वाली टीम तीसरी टीम थी।रंगभेद के चलते इस टीम पर प्रतिबंध लगा जो 1991में खत्म हुआ। इस साल के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अनेक महत्वपूर्ण अवसरों में जीत के मुहाने पर आकर जीतने से वंचित होते रही। क्रिकेट के पंडित मानने लगे थे कि दक्षिण अफ्रीका की टीम “पनौती”है।चोकर कहा जाने लगा था। अंततः दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 5 विकेट से जीत कर मिथक को तोड़ ही दिया। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के…

Read More

भीड़ का उन्माद भीड़ ही जानती है!कर्नाटक की राजधानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के जीत के जश्न में भीड़ के अनियंत्रित व्यवहार के चलते क्रिकेट की टीम 11खिलाड़ियों के संख्या के बराबर ही क्रिकेट प्रेमियों की जान चली गई। कितने लोग घायल हुए है उनकी प्रमाणित संख्या का अता पता नहीं है। इस घटना का तत्काल प्रभाव ये पड़ा कि पुलिस के बड़े अधिकारी निलंबित कर दिए गए। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन सहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम, प्रबंधन सहित इवेंट का आयोजन करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 11मृतकों को कर्नाटक सरकार और रॉयल चैलेंजर्स…

Read More

फ्रेंच ओपन टेनिस में ब्लैक मैजिक याने कोको गॉफअमूमन टेनिस जगत में जिन देशों के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है उन देशों के खिलाड़ियों का वर्ण गोरा ही रहा है।इनके बीच इनके पलट वर्ण के खिलाड़ियों ने अपनी आभा दिखा कर दुनियां को दिखाने की कोशिश की है कि उनका भी अपना वजूद है। टेनिस जगत में विलियम्स सिस्टर्स का जलवा दो दशक तक रहा। वीनस भले ही बहुत आगे नहीं बढ़ी लेकिन सेरेना विलियम्स को टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनकी सफलता से प्रेरित होकर अमरीका की कोको गॉफ ने रैकेट पकड़ा था।फ्रेंच ओपन…

Read More

जस्टिस यशवंत वर्मा के लिए इधर कुआं उधर खाईन्याय के सिद्धांत में एक बात स्पष्ट है कि न्यायालय किसी व्यक्ति को तब तक आरोपी मानता है जब तक प्रामाणिक तौर पर साक्ष्य (evidence) के आधार परअपराध सिद्ध नहीं हो जाता।पुलिस किसी अपराध कारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर भी लेती है तो भी व्यक्ति आरोपी होता है।कारावास में भी रखा जाता है तो उसे बंदी माना जाता है, कैदी नहीं।जिस व्यक्ति पर अपराध सिद्ध हो जाता है वह अपराधी माना जाता है और अपराधी ही कैदी होता है,बंदी नहीं।जस्टिस?यशवंत वर्मा की स्थिति उच्चतम न्यायालय के अंदरूनी रिपोर्ट अनुसार आरोपी…

Read More

बासी सरकार की बोरे योजना हर राजनैतिक दल सत्ता प्राप्त करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं परोसती है। छत्तीसगढ़ में पंद्रह साल से सत्ता में रहे भाजपा को हराने के लिए 2018में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का फ्लेवर लेकर कांग्रेस आई थी। जनमत भी भरपूर मिला।सरकार बनी।उम्मीद थी कि जनहित में काम कर कम से कम एक दशक तो सरकार रहेगी और मिसाल कायम करेगी। पांच साल मे ही सरकार ने भ्रष्ट्राचार के ऐसे मापदंड स्थापित किए की सारे प्रतिमान टूट गए। एक भी ऐसा शासकीय विभाग नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार का चरम नहीं हुआ है। ये भी कहा जाता है , माना…

Read More

विजय”शाह” की पराजय दर पराजय कानून में एक व्याख्या है जितना बड़ा वाहन, उतनी बड़ी सावधानी, ये व्याख्या जिम्मेदार पदों पर कार्य करने वालो पर समान रूप से लागू होती है।इसका उल्लंघन किए जाने पर कितनी परेशानी होती है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के बड़बोले मंत्री विजय शाह की हालत देख कर लगाई जा सकती है।दो दो बार लिखित सार्वजनिक माफी नामा के बावजूद एफ आई आर दर्ज हो गई है। मंत्री के खिलाफ पुलिस ने लीपापोती करी तो मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाया गया। अब एसआईटी बैठा दी गई है और 28मई तक रिपोर्ट देना है। जो…

Read More

आईपीएल में दोनों तरफ से शतकवीर आईपीएल का वर्तमान संस्करण अब अपने अंतिम पायदान की ओर बढ़ रहा है। प्ले ऑफ के लिए तीन टीम लगभग अपने को पहुंचा चुकी है।अंतिम के लिए मारा मारी है। कल खेले गए मैच में देहली कैपिटल और गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। डेल्ही कैपिटल की तरफ से के एल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200तक पहुंचाया तो गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल में धुंआधार बैटिंग कर बिना विकेट खोए 205रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात…

Read More

अपनी गलती और अपनी मौतराजधानी रायपुर में कल एक संभावना से भरी युवती तान्या रेड्डी की ट्रक दुर्घटना में अकाल मौत हो गई। इस दुर्घटना से एक परिवार के एक सदस्य की रिक्तता हो गई जिसकी भरपाई करना आसान नहीं है।सड़क हादसे में होने वाली मृत्यु न केवल पीड़ादायक होती है बल्कि समाज को शासन के परिवहन विभाग के लापरवाही के प्रति आक्रोशित करने वाला होता है।स्वाभाविक आक्रोश का सामाजिक राजनैतिक प्रतिरोध ऐसी घटनाओं से होता है, होना भी चाहिए, क्योंकि दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति कम हो सके।ये मान लेना कि सड़कों पर हादसे नहीं होंगे ये बेमानी बाते है।…

Read More