छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा IPL के तर्ज पर CGPL
7 जून को होने वाली क्रीकेट मैच में छग स्टेट क्रिकेट प्रियम लिंग कार्यक्रम को लेकर ली गई प्रेसवार्ता में बताया गया
छग स्टेट क्रिकेट संघ और BCCI के IPL मैच के तर्ज पर होगा क्रिकेट का आयोजन होगा।शहिद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में शाम 7 बजे कार्यक्रम शुरू होगा।CGPL क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण लाइव टेलीकास्ट का किया जाएगा,
कार्यकर्म में उद्घाटन कार्यकर्म में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय सहित कैबिनेट मंत्री रहेंगे
मैच को चार कैटीगिरी में खिलाड़ियों का किया गया चयन,कुल 6 मैचों में 130 प्लेयर हिस्सा लेंगे।कुल 18 मैचों मे 6 प्लेयर के टीम लीग मैच में हिस्सालेगी
पहला मैच रायपुर रॉयल्स और बिलासपुर ब्यूल्स के बीच खेला जाएगा।रायपुर रॉयल्स के कप्तान शशांक सिंग और बिलासपुर ब्यूलस के कप्तान अमरदीप खरे है।CGPL आइकॉन प्लेयर की खिलाड़ियों को प्रतिमाह ग्रेड A कैटीगिरी 25000 रुपए, ग्रेड B कैटीगिरी 20000 रु, ग्रेड C कैटीगिरी 15000 रू, ग्रेड डी को 100000 हज़ार रु दी जाएगी।